परिवारी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

परिवारी संज्ञा पुं॰ [सं॰ परिवार] परिवार में रहनेवाला । कुटुंबी । परिवार का सेवक । अनुचर । उ॰—जिस दिन सुना अकिंचन परिवारी ने आजीवन दास ने रक्त से रँगे हुए अपने ही हाथों पहना है राज्य का मुकुट ।—लहर पृ॰ ८५ ।