पश्चात्

विक्षनरी से
(पश्चात से अनुप्रेषित)

पश्चात् वाक्यों में उपयोग होने वाला एक शब्द है। इसका उपयोग पूर्व के विपरीत किया जाता है।

हिन्दी

उदाहरण

  1. आप इस कार्य के पश्चात् क्या करेंगे?
  2. इस कार्य के पश्चात् में निद्रा लेने जाऊँगा।

समानार्थी शब्द

  • पश्चिम
  • पश्चवर्ती
  • के बाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

पश्चात् ^१ अव्य॰ [सं॰] पीछे । पीछे से । बाद । फिर । अनंतर । यौ॰— पश्चादुत्कि = पुन: कथन । फिर कहना । पश्चात्कृत = पीछे किया या छोड़ा हुआ । पश्चादघाट = गला । गरदन । पश्चात्ताप । पश्चादभाग = पिछला हिस्सा । पश्चिमी भाग । पश्चादभावी । पश्चादवर्ती । पश्चादवात ।

पश्चात् ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पश्चिम दिशा । प्रतीची ।

२. शेष । अंत ।

३. अधिकार ।