पाकेट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पाकेट ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰] जेब । खीसा । मुहा॰—पाकेट गरम करना = (१) घूस देना । (२) घूस देना । पाकेट गरम होना = पास में धन होना । यौ॰—पाकेटमार = जेबकट । गिरहकट । पाकेटमारी = गिरह- कटी । जेबकटी का काम ।

पाकेट ^२ संज्ञा पुं॰ [अँ॰ पैकेट] दे॰ 'पैकेट' ।

२. नियमित दिन को डाक, माल और यात्री लेकर रवाना होनेवाला जहाज । (लश॰) ।

पाकेट ^३ संज्ञा पुं॰ [डिं॰] ऊँट ।