पियक्कड़

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पियक्कड़ ^१ वि॰ [हिं॰ पीना + अक्कड़ (प्रत्य॰)] अधिक पीनेवाला । सीमा से ज्यादा पीनेवाला ।

पियक्कड़ ^२ संज्ञा पुं॰ शराबी । उ॰—सुख भोगना लिखा होता, तो जवान बेटे चल देते, और इस पियक्कड़ के हाथों मेरी यह साँसत होती ।—गबन, पृ॰ २३४ ।