पिलाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पिलाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ पीना]
१. पीने का काम कराना । जैसे,— तुम्हें जबरदस्ती दवा पिलाएँगे ।
२. पीने को देना । जैसे, पानी पिलाओ । संयो॰ क्रि॰— देना ।
३. किसी छेद में डाल देना । भीतर भरना । जैसे, (क) कान में सीसा पीलाना (ख) दीवार के दराजों में सीसा या राँगा पिलाना (ग) यह छडी़ इतनी भारी है मानो भीतर लोहा पिलाया है । मुहा॰— (कोई बात) पिलाना = कान में भरना । मन में बैठा दैना । जी में जमाना ।