पुलिंदा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पुलिंदा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पुल (=ढेर) हिं॰ पूला] लपेटे हुए कंपड़े कागज आदि का छोटा मुट्ठा । गड़डी । पूला । गट्ठा । बंड़ल । जैसे, कागज का पुलिंदा ।

पुलिंदा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [?] एक छोटी नदी जो ताप्ती में मिलती है । महाभारत मे इसका उल्लेख है ।