प्राचीन

विक्षनरी से

हिन्दी

अर्थ

  • (विशेषण, पुल्लिंग) बहुत पुराने काल का

उदाहरण

  • यज्ञ करना एक प्राचीन भारतीय परम्परा है।

पर्यायवाची

  • पुरातन
  • आदिम

शब्दोत्पत्ति

संस्कृत भाषा से।

अनुवाद

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

प्राचीन ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो पूर्व देश में उत्पन्न हुआ हो । पूरब का ।

२. जो पूर्व काल में उत्पन्न हुआ हो । पिछले जमाने का । पूराना । पूरातन ।

३. वृद्ध । बुड्ढा । यौ॰—प्राचीनकल्प = पूरा कल्प । प्राचीनगाथा = पुराना इतिहास । पुरानी कथा । प्राचीनतिलक । प्राचीनपनस । प्राचीनबर्हिष । प्राचीनमत = पुराना विश्वास । पहले से चला आता मत । प्राचीनमूल ।

प्राचीन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] दे॰ 'प्राचीर' ।

प्राचीन काव्यमिश्र संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह दृश्य काव्य जिसकी रचना प्राचीन काल में हुई हो और जिसका अभिनय भी प्राचीन काल में होता रहा हो । विशेष—इसके पाँच भेद हैं—(१)नाट्य, (२) नृत्य, (३) नृत्त, (४) तांडव और (५) लास्य ।