प्लैंटर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

प्लैंटर संज्ञा पुं॰ [अं॰] वह जो विदेश में जमीन लेकर (चाय, गन्ने, नील आदि की) खेती करता हो । बड़े पैमाने में खेती करनेवाला । विशेष—हिंदुस्तान में 'प्लैंटर' शब्द से गोरे प्लैंटरों का ही बोध होता है; जैसे,—टी प्लैंटर (चाय बगान का साहब), इंडिगों प्लैंटर (निलहा गोरा या साहब) आदि ।