फतीला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फतीला संज्ञा पुं॰ [अ॰ फतीलह्]

१. बत्ती के आकार में लपेटा कागज जिसपर यंत्र लिखा हो । पलीता । उ॰—ताबीज फतीला फाल फिसू और जादू मंतर लाना है ।—राम॰ धर्म॰, पृ॰ ९२ ।

२. वह बत्ती जिससे रंजक में आग लगाई जाती है ।

३. दीपवर्तिका । दीए की बत्ती ।

४. जरदोजी का काम करनेवालो की लकड़ी की वह तीली जिसपर बेल बूटा ओर फूलों की डालियाँ बनाने के लिये कारीगर तार को लपेटते हैं । यौ॰—फतीलासोज = दे॰ 'फतीलसोज' ।