फफूँदी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

फफूँदी पु ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फुबती] स्त्रियों के साड़ी का बंधन । नीवी । उ॰—लीन्ही उसास मलीन भई दुति दीन्हीं फुँदी फफूँदी की छपाय कै ।—देव (शब्द॰) ।

फफूँदी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ (रूई का) फाहा] काई की तरह की पर सफेद तह जो बरसात के दिनों में फल, लकड़ी आदि पर लग जाती हैं । भुकड़ी । विशेष—यह वास्तव में खुमी या कुकुरमुत्ते की जाति के अत्यंत सूक्ष्म उदभिद हैं जो जंतुओं या पेड़ पौधों, मृत या जीवित शरीर पर ही पल सकते हैं । और उद्भिदों के समान मिट्टी आदि द्रव्यों को शरीरद्रव्य में परिणत करने की शक्ति इनमें नहीं होती ।