बया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बया ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ बयन (=बुनना)] गौरेया के आकार और पीले रंग का प्रसिद्ध पक्षी । विशेष—इसका माथा बहुत चमकदार पीला होता है । यह पाला जाता है और सिखाने से, संकेत करने पर, हलकी चीजें जैसे, कोड़ी, पत्ती आदि, किसी स्थान से ले आता है । यह अपना घोंसला सूखे तृणों से बहूत ही कारीगरी के साथ और इस प्रकार बुनकर बनाता है कि उसके तृण बुने हुए मालूम होते हैं ।

बया ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ बयाह् ( =बेचनेवाला)] वह जो अनाज तौलने का काम करता है । अनाज तैलनेवाला । तौलैया । उ॰— (क) प्रेमनगर में दृग बया नोखे प्रगटे आई । दो मन कौं कर एक मन भाव दियों ठहराइ ।—सप्तक, पृ॰ १९९ (ख) एक एक बया, दलाल भी सो सो, दो दो सो इसमें फूँक तापते थे ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३३० ।