बार्बर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बार्बर ^१ वि॰ [सं॰] बर्बर देश का । बर्बर देशोत्पन्न ।
बार्बर ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰ बार (=हुँच)+बर (बाला)] वजीर । सलाहकार । उ॰—तारीखे फिरोजशाही से जान पड़ता है कि सुलतान तुगलकशाह (गयासुद्दीन) ने गद्दी पर बैठते ही अपने भतीजे असदुद्दीन को नायब बार्बर (वजीर) बनाया था ।—राज॰, पृ॰ ५०२ ।