बोध

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. ज्ञान, शिक्षा, जानना

उदाहरण

  1. मुझे इस बात का बोध पहले ही हो गया था कि तुम मेरे पीछे हो।
  2. सभी को अपने कर्तव्यों का बोध होना चाहिए।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बोध संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भ्रम या अज्ञान का अभाव । ज्ञान । जानकारी । जानने का भाव ।

२. तसल्ली । धीरज । संतोष । उ॰— जोध नाम तब जब मन कौ निरोध होइ, बोध कौं बिचारि सोध आतमा को करिए ।—सुंदर॰ ग्र॰, भा॰ २, पृ॰ ६१० । क्रि॰ प्र॰—देना ।—होना । यौ॰—बोधकर । बोधगम्य । बोधवासर ।