भुवनेश्वर

विक्षनरी से

हिन्दी

नामवाचक संज्ञा

  1. भारत के उड़ीसा राज्य की राजधानी।

यह भी देखें

विकिपीडिया
भुवनेश्वर को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भुवनेश्वर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्रसिद्ध तीर्थस्थान का नाम । विशेष— यह तीर्थस्थान उड़ीसा में पुरी के पास है । यहाँ अनेक शिवमंदिर है जिनमें प्रधान और प्राचीन मंदिर भुवनेश्वर शिव का है ।

२. शिव की वह प्रधान मुर्ति जो भुवनेश्वर में है ।

३. शिव (को॰) ।

४. राजा । भूपति (को॰) ।