माणिक्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]माणिक्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. लाल रंग का एक रत्न जो 'लाल' कहलाता है । पद्मराग । चुन्ना । विशेष— दे॰ 'लाल' । उ॰— अनेक राजा गणों के मुकुट माणिक्य से सर्वदा जिनके पदतल लाल रहते हैं, उन महाराज चंद्रगुप्त ने आपके चरणों में दंडवत करके निवेदन किया है ।—मुद्राराक्षस (शब्द॰) । पर्या॰—रविरत्नक । श्रृंगारी । रंगमाणिक्य । तरुण । रत्न- नायक । रत्न । सौगंधिक । लोहितिक । कुरुविंद ।
२. भावप्रकाश के अनुसार एक प्रकार का केला ।
माणिक्य वि॰ सर्वश्रेष्ठ । शिरोमणि । परम आदरणीय । उ॰— नृप माणिक्य सुदेश, दक्षिण तिय जिय भावती । कटि तट सुपट सुदेश, कल काँची शुभ मंडई ।— केशव (शब्द॰) ।