सामग्री पर जाएँ

माफ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

माफ वि॰ [अ॰ मुआफ] जो क्षमा कर गया हो । क्षमित । मुहा॰—माफ करना=क्षमा करना । उ॰—(क) प्रभु जू मैं ऐसी अमल कमायो । साबिक जमा हुती जो जोरी मीजा कुल तल लायो ।......बड़ो तुम्हार वरामद हू को लिखि कीन्हों है साफ । सूरदास को वह मुहासिबा दस्तक कीजो माफ ।—सूर (शब्द॰) । (ख) खलनि को योग जहाँ नाज ही में देखियतु माफ करिबेही माहँ होत कर नाशु है ।—गुमान (को॰) ।