मारखोर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मारखोर संज्ञा पुं॰ [फा॰ मारखोर] एक प्रकार की बकरी वा भेड़ जो काश्मीर और अफगानिस्तान में होती है । विशेष— यह प्रायः दो तीन हाथ ऊँची होती है और ऋतु के अनुसार रंग बदलती है । इसके सींग जड़ में प्रायः सटे रहते है और इसकी दाढ़ी बहुत लंबी और घनी होती है ।