माहताब

विक्षनरी से

चन्द्रमा ।

फ़ारसी और उर्दू में यदाकदा इसे संक्षेप में माह भी लिखते हैं । अरबी में इसका पर्यायवाची होता है क़मर ।

यह भी देखें

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

माहताब संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰]

१. चंद्रमा ।

२. दे॰ 'महताबी' ।

३. चाँदनी । चंद्रिका । उ॰—बगल में माहताब हो या आफताब, या साकी हो या शराब ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ३६७ ।