मिश्र ^१ वि॰ [सं॰] १. मीला या मिलाया हुआ । मिश्रित । संयुक्त । जैसे, मिक्ष धातु । २. श्रेष्ठ । बड़ा । ३. जिसमें कई भिन्न भिन्न प्रकार की रकमा (जैसे, रुपया, आना, पाई, मन, सेर छटांक) की संख्या हो । जैसे, मिश्र भाग, मिश्र गुणा । (गणित) ।