मुफ्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुफ्त वि॰ [अ॰ मुफ्त़] जिसमें कुछ मूल्य न लगे । बिना दाम का । सेंत का । यौ॰—मुफ्तखोर = वह व्यक्ति जो दूसरों के धन पर सुखभोग करे । मुफ्त का माल खानेवाला । मुहा॰—मुफ्त में = (१) बिना दाम के । बिना मूल्य दिए या लिए । जैसे,—यह घड़ी मुझे मुफ्त में मिली । (२) व्यर्थ । बेफायदा । निष्प्रयोजन । जैसे,—(क) मुफ्त में उसकी जान गई । (ख) मुफ्त में क्यों हैरान होते हो ।