मुलेठी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मुलेठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ (मधुयष्टि) मूलयष्ठी, प्रा॰ मूलयट्ठी] घुँघची या गुंजा नाम की लता की जड़ जो औषध के काम में आती है । जेठी मधु । मुलट्ठी । विशेष—यह खाँसी की बहुत प्रसिद्ध और अच्छी ओषध मानी जाती है । वैद्यक में इसे मधुर, शीतल, बलकारक, नेत्रों के लिये हितकारी, वीर्यजनक तथा पित्त, वात, सूजन, विष, वमन, तृषा, ग्लानि और क्षय राग का नाशक माना है । इसका सत्त भी तैयार किया जाता है जो काले रंग का होता है और बाजारों में 'रुब्बुसूस' के नाम से मिलता है । यह साधारण जड़ की अपेक्षा अधिक गुणकारी समझा जाता है । पर्या॰—यष्टिमधु । क्लीतका । मधुक । यष्टिका । मधुस्तमा । मधुम । मधुवली । मधूली । मधुररसा । अतिरसा । मधुरनआ । साषापहा । सौम्या ।