मेहमानी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मेहमानी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ मेहमान + ई (प्रत्य॰)]

१. आतिथ्य । सत्कार । पहुनाई । उ॰—मेहमानी करि हरहु स्रम कहा मुदित रिषिराज ।—मानस, २ । मुहा॰—मेहमानी करना = खूब गत बनाना । मारना पीटना । दंड देना । (व्यंग्य) । उ॰—नंद महरि की कानि करति हौं नतरु करति मेहमानी ।—सूर (शब्द॰) । ‡

२. मेहमान बरकर रहने का भाव । जैसे,—वह मेहमानी करने गए हैं ।