मोदी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

मोदी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मोदक (=लड्डु बनानेवाला) अथवा अ॰ मद्दअ (=जिंस, रसद)]

१. आटा, दाल, चावल आदि बेचनेवाला बनिया । भोजन सामग्री देनेवाला बनिया । परचुनि- या । उ॰—(क) माया मेरे राम की मोदी सब संसार । जाकी चीठी ऊतरी सोई खरचनहार ।—कबीर (शब्द॰) । (ख) दमन के मोद भरी जोबन प्रमोद भरी मोदी की बहू की दुति देखे दिन दुनी सी । चुमरी सुरंग अंग ईंगुर के रंग देव बठी परचुनी की दुकान पर चुनी सी ।—देव (शब्द॰) । (ग) है अत्रपुरणा मोदी । दे सबै अहारै सोदी ।—विश्राम (शब्द॰) ।

२. वह जिसका काम नौकरों को भरती करना हो ।

मोदी ^२ वि॰ [सं॰ मोदिन्] [वि॰ स्त्री॰ मोदिनी] मोद करनेवाला । आनदी [को॰] ।