योग्यता

विक्षनरी से

Translations

English: Competency, ability

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

योग्यता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. क्षमता । लायकी ।

२. बड़ाई ।

३. बुद्धिमानी । लियाकत । विद्वत्ता ।

४. सामर्थ्य ।

५. अनुकूलता । मुनासिवत । मुताविकत ।

६. औकात ।

७. गुण ।

८. इज्जत ।

९. उपयुक्तता ।

१०. स्वाभाविक चुनाव ।

११. तात्पर्यबोध के लिये वाक्य के तीन गुणों में से एक । शब्दों के अर्थसबध की संगति या संभवनीयता । जैसे,—'वह पानी में जल गया' इस वाक्य में यद्यपि अर्थसंबंध है, पर वह अर्थ संभव नहीं, इससे यह वाक्य योग्यता के अभाव से ठीक वाक्य न हुआ ।