सामग्री पर जाएँ

रंगभूमि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रंगभूमि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रङ्गभूमि]

२. वह स्थान जहाँ कोई जलसा हो । उत्सव मनाने का स्थान । उ॰— (क) रंगभूमि आए दौउ भाई । अस सुधि सव पुरबासिन पाई ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) एहैं रंगभूमि चलि जबहीं । मल्ल युद्ध करि मारब तबहीं ।—रघुनाथदास (शब्द॰) ।

२. खेल, कूद वा तमाशे आदि का स्थान । क्रीड़ास्थल । उ॰— रगभूमि रमणीक मधुपुरी बारि चढ़ाइ कहो दह कीजो ।—सूर (शब्द॰) ।

३. नाटक खेलने का स्थान । नाट्यशाला । रंगस्थल ।

४. वह स्थान जहाँ कुश्ती होती हो । अखाड़ा ।

५. रणभूमि । रणक्षेत्र ।