रंगार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रंगार संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. वैश्यों का एक जाति का नाम ।

२. राजपूतों की एक जाति । इस जाति के लोग मेवाड़ और मालेव में रहते हैं ।

३. मध्य तथा दक्षिण भारत में रहनेवाली एक जाति । इस जाति के लोग अपने आपको ब्राह्मणों के अंतर्गत बतलाते और खेतीवारी करते हैं ।