रकती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रकती ^१ वि॰ [हिं॰ रूकत + ई (प्रत्य॰)] सुर्खी लाल । जो खून की तरह लाल हो । उ॰—उसे पूरी आशा हो गई, उनकी बड़ी बड़ी रकती आँखें देखकर कि, अब उसकी गरदन बिना नपे न बचेगी ।—शराबी, पृ॰ ६१ ।

रकती ^२ संज्ञा स्त्री॰ आँखों में जमा हुआ खून या उसकी लाली ।