रत्ती

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रत्ती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ रक्ति द्दा, प्रा॰ रत्तीश्र]

१. एक प्रकार का बहुत छोटा मान, जिसका व्यवहार सोने या ओधिषयों आदि के तौलने में होता है । यह आठ चावल या ढाई जौ के बराबर होता है और प्रायः र्घुघची के दाने से तौला जाता है । यह एक माशे का आठवाँ भाग होता है ।

२. वह बाट जो तौल में इतने मान का हो ।

३. र्घुघची का दाना । गुंजा ।