रावटी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रावटी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ रावट]

१. कपड़े का बना हुआ एक प्रकार का छोटा घर या डेरा जिसके बीच में एक बँडेर होती है और जिसके दोनों ओर दो ढालुएँ परदे होते हैं । यह बड़े खेमों के साथ प्रायः नौकरों आदि के ठहरने की लिये रखी जाती है । छोलदारी ।

२. किसी चीज का बना हुआ छोटा घर । उ॰— जिहिं निदाघ दुपहर रहै भई माह की राति । तिहि उसांर की रावटी खरी आवटी जाति ।—बिहारी (शब्द॰) ।

३. बारह दरी ।

४. दे॰ 'लाजवर्द' ।