सामग्री पर जाएँ

रोकना

विक्षनरी से

क्रिया

  • गतिमान वस्तु या जीव को स्थिर करना, वाहन को चलने नहीं देना।
  • किसी कार्य को होने न देना

उदाहरण

  1. हमें लोगों को सड़क पर कचरा डालने से रोकना चाहिए।

अन्य शब्द

  1. रोक
  2. रोकने
  3. रोको
  4. रोकें
  5. रोकेंगे
  6. रोकेगा
  7. रोकेगी
  8. रोकोगे
  9. रोकिये

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रोकना क्रि॰ स॰ [हिं॰ रोक + ना (प्रत्य॰)]

१. गति का अवरोध करना । चलते हुए को थामना । चलने या बढने न देना । जैसे,—गाड़ी रोकना, पानी की धार रोकना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।

२. जाने न देना । कहीं जाने से मना करना ।

३. किसी क्रिया या व्यापार को स्थगित करना । किसी चली आती हुई बात को बंद करना । जारी न रखना ।

४. मार्ग में इस प्रकार पड़ना कि कोई वस्तु दुसरी ओर न जा सके । छेंकना । जैसे,—रास्ता रोकना, प्रकाश रोकना ।

५. अड़चन डालना । बाधा डालना ।

६. बाज रखना । वर्जन करना । मना करना ।

७. ऊपर लेना । ओढ़ना । जैसे,—तलवार को लाठी पर रोकना ।

८. वंश में रखना । प्रतिबंध में रखना । काबु में रखना । संयत रखना । जैसे,—मन को रोकना, इच्छा को रोकना ।

९. बढ़ती हुई सेना या दल का सामना करना ।