लंबी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लंबी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लम्बी]

१. ब्रीहि से निर्मित एक खाद्य पदार्थ ।

२. पुष्पित शाखा । फूल से भरी डाली [को॰] ।

लंबी ^२ वि॰ [सं॰ लंबिन्] अवलंबित । लटकनेवाला [को॰] ।

लंबी ^३ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ लबा] लंबा का स्त्री लिंग रूप । मुहा॰—लंबी तानना—लेटकर सो जाना । उ॰—इस समय मेरे अतिरिक्त सब लंबी ताने सोते होगे ।—हरिओध (शब्द॰) । लंबी साँस लेना = अत्यंत दुःख या खेत से साँस लेना । ठंढी साँस लेना ।