लक्षित

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लक्षित ^१ वि॰ [सं॰]

१. बतलाया हुआ । निर्दिष्ट ।

२. देखा हुआ ।

३. अनुमान से समझा या जाना हुआ ।

४. जिसपर कोई लक्षण या चिह्न बना हो ।

लक्षित ^२ संज्ञा पुं॰ वह अर्थ जो शब्द की लक्षणा शक्ति के द्वारा ज्ञात होता है ।

लक्षित लक्षणा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्रकार की लक्षणा ।