लखलखा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लखलखा संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ लखलखह्]

१. कोई सुगंधित द्रव्य ।

२. एक विशेष प्रकार का बना हुआ सुगंधित द्रव्य जो प्रायः मिट्टी पर गुलाब जल छिड़ककर अथवा इसी प्रकार के और द्रव्यों से तैयार किया जाता है और जिसे सुँघाकर बेहोश आदमी को होश में लाते हैं । मूर्छा दूर करने का कोई सुगंधित द्रव्य ।