लगुड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लगुड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लगुड]

१. डंड । डंडा । लाठी ।

२. प्राय: दो हाथ लंवा लोहे का एक विशेष प्रकार का डंडा जिसका व्यवहार प्रचीन काल में पैदल सैनिक अस्त्रों के समान करते थे ।

३. लाल कनेर । यौ॰—लगुडवंशिका = छोटी जाति का और पतला एक प्रकार का बाँस । लगुडहस्त = छडी़ बरदार ।