लग्गा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लग्गा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लगुड]

१. लंबा बाँस ।

२. वृक्षों से फल आदि तोडने का वह लंबा बाँस जिसके आगे एक अँकुसी लगी रहती है । लकसी ।

३. वह लंबा बाँस जिसके सहारे से छिछले पानी में नाव चलाते हैं । लग्गी ।

४. घास या कीचड़ आदि हटाने का एक प्रकार का फरसा जिसमें दस्ते की जगह एक लंबा बांस लगा रहता है ।

लग्गा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लगना]

१. कार्य आरंभ करना । काम में हाथ लगाना ।

२. मुख्य खिलाड़ियों की राजामंदी पर अन्य दर्शकों द्वारा जूए का दाँव लगाना जिनकी हार जीत मुख्य खिलाडी की हार जीत पर निर्भर करती है । क्रि॰ प्र॰—लगाना । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल 'लगना' और 'लगाना' क्रियाओं के साथ ही होता है ।