लम्बक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लंबक संज्ञा पुं॰ [सं॰ लम्बक]

१. किसी पुस्तक का एक अध्याय ।

२. लंबरेखा (को॰) ।

३. एक प्रकार का विशिष्ट उपकरण या पात्र (को॰) ।

४. मुख का एक रोग ।

५. ज्योतिष में एक प्रकार के योग जो संख्या में पंद्रह होते है ।