लालसा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लालसा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. किसी पदार्थ को प्राप्त करने की बहुत अधिक उत्कंठा या अभिलाषा । बहुत अधिक इच्छा या चाह । लिप्सा । उ॰—एक लालसा बड़ि उर माँही । सुगम अगम सुजात कहि नाहीं ।—तुलसी (शब्द॰) ।
२. उत्सुकता ।
३. वह अभिलाषा जो गर्भिणी स्त्री के मन में गर्भावस्था में उत्पन्न होती है । दोहद । विशेष दे॰ 'दोहद' ।
४. किसी से कुछ माँगना या चाहना ।
५. दुःख । अनुताप । खेद (को॰) ।
६. एक छंद का नाम (को॰) ।
लालसा वि॰ लोल । चंचल ।