लिफाफा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लिफाफा संज्ञा पुं॰ [अ॰ लिफ़ाफ़ह्]

१. कागज की बनी हुई चौकोर खोली या थैली जिसके अंदर चिट्ठी या कागजपत्र रखकर भेजे जाते हैं । जैसे,—लिफाफे में बंद करके चिट्ठी डाल देना । मुहा॰—लिफाफा खुल जाना=भेद खुल जाना । छिपी हुई बात का प्रकट हो जाना ।

२. ऊपरी आच्छादन । सजावट की पोशाक । दिखावटी कपड़े लत्ते । जैसे,—आज तो खूब लिफाफा बदलकर निकले हो । मुहा॰—लिफाफा बदलना=भड़कदार कपड़े पहनना ।

३. ऊपरी आडंबर । झूठी तड़क भड़क । मुलम्मा । कलई । मुहा॰—लिफाफा खुल जाना=असली रूप प्रकट हो जाना । लिफाफा बनाना=(१) ठाठ बाट बनाना । (२) आडंबर करना । ढकोसला रचना ।

४. खोल । थैला (को॰) ।

५. शवाच्छादन वस्त्र । कफन (को॰) ।

६. जल्दी नष्ट हो जानेवाली वस्तु । दिखाऊ चीज । काजू भोजू चाज ।