लुंगी

विक्षनरी से
लुंगी

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लुंगी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [बरमी । मि॰ हिं॰ लँगोट या लाँग]

१. धोती के स्थान पर कमर में लपेटने का छोटा टुकड़ा । तहमत । विशेष— इस देश में मुसलमाल, मदरासी और बरमी लोग इस प्रकार कमर में कपड़ा लपेटते हैं, जिसमें पीछे लाँग नहीं बाँधी जाती । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।—मारना ।

२. कपड़े का टुकड़े जो प्रायः खारुए का होता है और जो हजामत बनाते समय नाई इसलिये पैर पर आगे डाल देता है जिसमें बाल उसी पर गिरें ।

३. लाल रंग का एक मोटा कपड़ा । खारुवा ।

लुंगी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक बड़ी चिड़िया । विशेष— यह हिमालय के जंगलों में, कुमाऊँ से लेकर नैपाल और भूटान तक, तालों के किनारे पाई जाती है । इसकी लंबाई सवा या डेढ़ हाथ क लगभग और आकृति मोर की सी होती है । इसका अगला भाग काला और लाल होता है । सफेद चित्तियाँ भी होती हैं । चोंच भूरे रंग की होती है । जाड़े के दिनों में यह मैदान में उतर आते हैं और कीड़े मकोड़े खाकर रहती है । कुत्तों की सहायता से लोग इसका शिकार करते हैं ।