सामग्री पर जाएँ

लेटर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लेटर संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वर्ण । अक्षर ।

२. पत्र । चिट्ठी [को॰] ।

लेटर बाक्स संज्ञा पुं॰ [अं॰ लेटर + बाक्स] डाकखाने का वह संदूक जिसमें कहीं भेजने से लिये लोग चिटि्ठयाँ डालते हैं । चिट्ठी डालने का संदूक ।