लोटा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लोटा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लोटना] [स्त्री॰ अल्पा॰ लुटिया] धातु का एक पात्र जो प्रायः गोल होता है और पानी रखने के काम में आता है । यह कलसे से छोटा होता है । कभी कभी इसमें टोंटी भी लगाई जाती है; और ऐसे लोटे को टोंटीदार लोटा कहते हैं । मुहा॰—लोटा या लुटिया डुबोना = (१) कलंक लगाना । (२) सब काम चौपट करना । सर्वनाश करना ।

लोटा ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अमलोनी का शाक [को॰] ।