वर्तुलाकार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वर्तुलाकार वि॰ [सं॰ वर्तुल+आकार] गोला । वृत्ताकार । उ॰— (क) अब ब्रह्मरंध्र आकाश तत्व है सुभ्र वर्त्तुलाकार ।—सुंदर ग्रं॰,भा॰ १, पृ॰ ५२ । (ख) सुंदर वर्तुलाकार जाघै कन क कदली के खंभों की नाईं राजती थीं माने किसी ने उलटे स्तंभ लगा दिए हों ।—श्यामा॰, पृ॰ २८ ।