वसीका

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वसीका संज्ञा पुं॰ [अ॰ वसीक़ह्]

१. मुसलमानी धर्मशास्त्र के अनुसार वह धन जो विधर्मी या काफिर से नगद रूपए के मुनाफे के तौर पर लिया जाय ।

२. वह घन जो इस उद्देश्य से सरकारी खजाने में जमा किया जाय कि उसका सूद जमा करनेवाले के संबंधियों को मिला करे अथवा किसी धर्मकार्य, मकान की मरम्मत आदि में लगाया जाय । उ॰—आपको पाँच सौ रूपए महीने का वसीका सरकार से मिलता है ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ८४ ।

३. ऐसे धन से आया हुआ सूद । वृत्ति ।

४. वक्फ का इकरारनामा ।