सामग्री पर जाएँ

वाक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वाक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बगलों का समूह ।

२. बगलों की उड़ान (को॰) ।

३. वाणी । वाक्य ।

४. वेद का एक भाग ।

५. खेत की वह कूत जो बिना खेत नापे की जाती है ।

वाक ^२ वि॰ वक संबंधी । बगलों का ।