विक्षनरी:प्रबंधक सूचनापट

विक्षनरी से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सूचना पटल से नवीन घोषणायें तथा महत्वपूर्ण सूचनाएँ

कोई महत्वपूर्ण घोषणा करनी है? यहाँ पोस्ट करें! कोई घोषणा ग़लत दिख रही? उसे संपादित करें!
विक्षनरी पर सदस्यों द्वारा सभी अन्य सदस्यों को कोई नई चीज सूचित करने; विक्षनरी के विकास से संबंधित कोई नई घोषणा करने; अथवा किसी नई परियोजना, शब्दकोश इत्यादि के शुरू करने की घोषणा करने के लिए यह सूचना-पटल निर्मित किया गया है। इसकी कड़ी विक्षनरी:चौपाल पर सबसे दाहिने भी दिखेगी और यह चौपाल पर विषयसूची के ऊपर भी शामिल (ट्रांसक्लूड) होगा। उद्देश्य यह है कि यहाँ हाल में क्या नया विकास, परिवर्तन हुआ उसे सभी के ध्यान में लाया जा सके। आपका इस घोषणा-स्थल पर स्वागत!--कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २१:४५, ६ जून २०२१ (IST)उत्तर दें[उत्तर दें]