विचारी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विचारी संज्ञा पुं॰ [सं॰ विचारिन्]

१. वह जिसपर चलने के लिये बहुत बड़े बड़े मार्ग बने हों (जैसे, पृथ्वी) ।

२. जो इधर उधर चलता हो । विचरण करनेवाला ।

३. वह जो विचार करता हो । विचार करनेवाला ।

४. कबंध के एक पुत्र का नाम ।

५. जो लंपट वा कामुक हो (को॰) ।