विजयी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विजयी संज्ञा पुं॰ [सं॰ विजयिन्] [वि॰ स्त्री॰ विजयिनी]

१. वह जिसने विजय प्राप्त की हो । विजय करनेवाला । जीतनेवाला । उ॰—(क) सीजर भी उसी धर्म के प्रभाव से ऐसी विजयी सेना संग होने पर भी काँप उठता है ।—तोताराम (शब्द॰) । (ख) ऐरावत विजयी द्वीरद मत्त उसके सब । मेघों से टक्कर मार खेलते हैं अब ।—द्वीवेदी (शब्द॰) । (ग) शक्ति के विद्युत्कण, जो व्यस्त विकल बिखरे है, हो निरुपाय, समन्वय उसका करे समस्त विजयिनी मानवता हो जाय ।—कामायनी, ५९ ।

२. अर्जुन ।