विजाति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विजाति ^१ वि॰ [सं॰]

१. भिन्न या दूसरी जाति का । भिन्न वर्ग का । उ॰—जो विजातियों और सजातियों में भेद नहीं मानते ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २२८ ।

विजाति ^२ संज्ञा स्त्री॰ विभिन्न जाति या वर्ग [को॰] ।