विनम्र

विक्षनरी से

विनम्र का अर्थ होता है विशेष नम्रता से युक्त।

उदाहरण

विनम्र होना वास्तव में बुरे कर्मों के लिए शर्मिंदा होना होता है।

मूल

विनम्र संस्कृत मूल का शब्द है। इस शब्द के निर्माण के लिये नम्र शब्द के साथ वि उपसर्ग का प्रयोग किया गया है एवं वि उपसर्ग विशेषता को प्रदर्शित करता है।

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विनम्र ^१ वि॰ [सं॰]

१. झुका हुआ । नम्र ।

२. विनीत । सुशील ।

३. अवसन्न (को॰) ।

विनम्र ^२ संज्ञा पुं॰ तगर का फूल ।