विभेदक ^१ वि॰, संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. भेदन करनेवाला । काटने या छेदनेवाला । २. घुसनेवाला । धँसनेवाला । ३. दो वस्तुओं में भेद प्रकट करनेवाला । फर्क दिखाने या डालनेवाला । एक से दूसरे में विशेषता प्रकट करनेवाला ।
विभेदक ^२ संज्ञा पुं॰ विभीतक । बहेड़ा ।