सामग्री पर जाएँ

विभेदक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

विभेदक ^१ वि॰, संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भेदन करनेवाला । काटने या छेदनेवाला ।

२. घुसनेवाला । धँसनेवाला ।

३. दो वस्तुओं में भेद प्रकट करनेवाला । फर्क दिखाने या डालनेवाला । एक से दूसरे में विशेषता प्रकट करनेवाला ।

विभेदक ^२ संज्ञा पुं॰ विभीतक । बहेड़ा ।